साइबर थ्रेट्स से बचने के तरीके : स्मार्टफोन के साथ करें ये 9 काम…हैकर्स भागेंगे कोसों दूर

Cyber Threats Tips: आजकल साइबर थ्रेट्स इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों को बचकर रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है. हैकर्स हर तरह से कोशिश करते हैं कि लोगों का डाटा या बैंक कैसे लूटा जाए. हैकर्स कई नए तरीके भी निकालते हैं जिससे लोग हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं और अपनी निजी जानकारी और पैसा हैकर्स के साथ गंवा देते हैं. ऐसे में आपको हमेशा अपने फोन को सेफगार्ड करना चाहिए. इससे हैकर्स फोन से आपका फोन और उसका डाटा बचा रहता है.
कुछ ही महीने पहले सिक्योरिटी एजेंसी NSA ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें iOS और Android डिवाइस दोनों के लिए बेस्ट मोबाइल प्रैक्टिस गाइड जारी की गई थी. अगर आप अपने फोन पर पर्सनल डाटा चोरी होने या बैंकिंग ऐप पर अनऑथराइज्ड एक्सेस जैसी घटनाओं को रोकना चाहते हैं तो NSA की इन टिप्स को फॉलो करें.
साइबर थ्रेट्स से बचने के तरीके:
फोन को सुरक्षित रखने के लिए 6 अंकों का पिन इस्तेमाल करें. अगर कोई 10 बार गलत पिन डालता है तो डिवाइस से सभी कुछ वाइप हो जाता है.
इसके अलावा इस्तेमाल न होने पर ब्लूटूथ को डिसेबल करने की सलाह दी जाती है. वाई-फाई की कमजोरियों से बचने के लिए, पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल न करें. जब जरूरत न हो तो वाई-फाई को डिसेबल कर दें.
अपने फोन पर फिजिकल कंट्रोल रखें. जब ऐप की बात आती है, तो ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स को डाउनलोड करें. जब ऐप इस्तेमाल में न हों, तो उन्हें बंद कर दें.
अपनी डिवाइस और ऐप को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट रखना चाहिए.
टेक्स्ट मैसेज के जरिए सेंसिटिव जानकारी भेजने से बचें और कभी भी अनजान ईमेल अटैचमेंट या लिंक न खोलें.
किसी भी अचानक आए पॉप-अप पर क्लिक न करें. यह हानिकारक हो सकता है. अगर आपको कोई पॉप-अप दिखाई दे, तो उसे स्वाइप करके सभी खुले ऐप को बंद कर दें.
NSA आपके iPhone को जेलब्रेक करने या अपने Android फोन को रूट करने से भी मना करता है.
जब जरूरत न हो, तो लोकेशन सर्विसेज को डिसेबल करें.
फोन को हफ्ते में कम से कम एक बार बंद जरूर करना चाहिए. यह उन जीरो-क्लिक एक्सप्लॉइट से सिक्योरिटी कर सकता है, जिनमें मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए यूजर के इंटरेक्शन की जरूरत नहीं होती.