गणेश उत्सव: कलाकार ने ऐसी अनूठी मूर्ति बनाई जिसमें मोदक हवा में उड़ता प्रतीत हो रहा

मुंबई, 18 अगस्त। मुंबई के एक कलाकार ने गणपति उत्सव के लिए भगवान गणेश की एक ऐसी अनूठी मूर्ति तैयार की है जिसमें मोदक हवा में उड़ता प्रतीत होता है।
यह मूर्ति बनाई है रमाकांत देवरिया (28) ने और उन्होंने इसे ‘‘अनूठे गणपति’’ या ‘‘उड़ते बप्पा’’ नाम दिया है।
पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर देवरिया ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘मोदक’ को हवा में लहराने के लिए चुंबकीय सर्किट बनाना आसान नहीं था।
पिछले दो दशकों से गणपति की पर्यावरण अनुकूल मूर्तियां बना रहे देवरिया ने कहा, ‘‘मुझे यह विचार चार साल पहले आया जब मैं अपने सहकर्मियों से बात कर रहा था। मुझे इस सर्किट को पूरा करने में लगभग साढ़े तीन साल लग गए। मैंने इसे इस तरह बनाया है कि यह बिल्कुल स्वाभविक लगे।’’
कलाकार ने बताया कि उन्होंने भगवान गणपति की मूर्ति को मिट्टी से ही बनाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘गणपति की मूर्ति को अनूठा बनाने के लिए यह हवा में लटका मोदक तैयार किया है। हमने इसे मूर्ति के साथ नहीं जोड़ा। लोग गणपति की मूर्ति के विसर्जन के बाद इसका इस्तेमाल सजावट के रूप में भी सकते हैं।’’
देवरिया की योजना है कि पहले वह इन मूर्तियों को अपनी दुकान में लगाएंगे और अगर लोगों ने इसे पसंद किया तो वह इस तरह के और डिजाइन तैयार करेंगे।
उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही मूर्तियां बनाने का शौक है हालांकि अब वह पुणे में इंजीनियर हैं लेकिन सप्ताहांत में वह कलाकृतियां बनाते हैं। गणपति उत्सव अगले महीने मनाया जाएगा।