झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन की क्या है तैयारी? हेमंत सोरेन ने दे दिया संकेत,... भाजपा भी किया कटाक्ष
Jharkhand Vidhansabha Election: झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर अभी पत्ते नहीं खुले हैं। गठबंधन की सुगबुगाहट हुई भी है, तो सीट शेयरिंग पर अभी किसी तरह की जानकारी साझा नहीं हुई है। हालांकि कयासों और अटकलों का दौर जारी है। बोकारो दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टियों के गठबंधन को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिये हैं।
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "...जब इसकी जरूरत पड़ेगी और समय होगा तो हम भी (चर्चा के लिए) बैठेंगे।" pic.twitter.com/39xUargEyQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
उन्होंने कहा है कि जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा तो गठबंधन के लोग बैठेंगे और विचार-विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री की बातों से साफ है कि पार्टी इस बार भी गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि सीट शेयरिंग पिछली बार की तुलना इस बार अलग रह सकती है।
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास वही काम है. इसलिए लगे हुए हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा है, गठबंधन की क्या तैयारी है?
इस पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास वही काम है. इसलिए उस काम में वे लगे हुए हैं. हमलोग अभी व्यस्त हैं अपने-अपने काम में, जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा, तो हमलोग बैठेंगे और विचार करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को बोकारो दौरे पर थे. वहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ को करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग निरंतर गरीब-गुरबा की सेवा, वृद्धों को पेंशन, महिलाओं को सम्मान राशि, नौजवानों को पढ़ने-लिखने में सहयोग, किसानों का ऋण माफी समेत अन्य कार्य हुआ। गरीबों का 200 यूनिट तक का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है।