स्कूल बस में लगी आग, 5 शिक्षक सहित 25 बच्चों की गयी जान, टायर ब्लास्ट के बाद आग लगने की आशंका
School News: स्कूल बस के भीषण हादसे की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। घटना में 5 शिक्षक सहित 25 छात्रों की जान चली गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी स्कूल बस में आग लग गयी। घटना बैंकाक की है। बैंकाक के परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट ने बताया कि मंगलवार को बस केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया जा रही थी।
आशंका है कि आग संभवतः एक टायर के फटने और बस के सड़क अवरोधक से टकराने के बाद लगी। बचाव ग्रुप के होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21 ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उन्हें बस में कम से कम 10 शव मिले हैं। छात्रों की उम्र और अन्य विवरण अभी तक ज्ञात नहीं है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर Suriya Juangroongruangkit ने बताया कि करीब 16 छात्रों और तीन टीचर्स को स्कूल में ट्रीटमेंट के लिए भिजवाया गया है। स्कूल बस में आग किस वजह से लगी, यह पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय जब बस राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई। घटना में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। आग बुझने के बाद भी बस इतनी गर्म थी कि सुरक्षाकर्मियों को उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार घायलों के इलाज में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था करेगी और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर बस हादसे के कई फोटो सामने आये हैं, जिसमें पूरी बस को आग में घिरा हुआ दिखाया जा रहा है. सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का गुबार निकल रहा है. न्यूज एजेंसी एपी द्वारा सरकारी अधिकारियों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, स्कूल बस में करीब 44 छात्र और शिक्षक सवार थे। स्कूल बस में आग लगने की यह घटना बैंकॉक के बाहरी इलाके में हुई। हादसे का शिकार हुई बस स्कूल के 44 लोगों को ट्रिप पर लेकर सेंट्रल उथाई थानी प्रांत से अयुथया जा रही थी।
जैसे ही बस दोपहर के समय बैंकॉक की राजधानी के नॉर्थ में स्थित पथुम थानी प्रांत पहुंची तो उसमें आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक एसी बस पूरी तरह से आग के लपटों से घिरी हुई नजर आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मिनिस्टर चार्नविराकुल ने बताया कि आग बुझाए जाने के काफी देर बाद में बस इतनी गर्मी थी कि उसमें दमकल कर्मी उसमें अंदर नही जा सके।