Begin typing your search above and press return to search.
PM मोदी पहुंचे हजारीबाग: झारखंड को बड़ा तोहफा, कर रहे योजनाओं की बरसात .. देखें LIVE VIDEO
Hazaribag: देश के प्रधानमंत्री मोदी हजारीबाग पहुंच चुके हैं । देश भर में एक तरफ गांधी जयंती की धूम है वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी योजनाओं की बरसात कर रहे है। झारखंड को 83300 करोड़ की योजनाओं का बड़ा तोहफा दिया है।
मालूम हो की एकलव्य स्कूल का उद्घाटन , लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे है। साथ ही करीब 80 हजार करोड़ की लागत से देश भर में जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना की भी सौगात हजारीबाग से पूरे देश में शुरुवात की जा रही है। रांची एयरपोर्ट के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे है।
यहां देखें LIVE VIDEO..
Next Story