50 लाख के नक्सली हुए ढेर: SP की शहादत वाले मुठभेड़ का खूंखार नक्सली हुआ ढेर, मिला हथियारों का जखीरा

NAXAL NEWS: नक्सलियों का सम्राज्य अब ढहता जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री के ऐलान के बाद ये साफ हो गया है कि जल्द ही नक्सलियों का देश से खात्मा हो जायेगा। पिछले दिनों ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि या तो नक्सलियों को आत्मसमर्पण करना होगा, या फिर उन्हें खत्म कर दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ में भी ताबड़तोड़ इनकाउंटर हो रहे हैं।

जवानों ने मुठभेड़ में 49 लाख के तीन नक्सलियों को ठिकाने लगा दिया है। ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुआ है। जहां परादी के जंगल मे माड़ डिविजन के साथ हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें DKSZC, DVCM सहित 03 हथियारबंद सीनियर कैडर माओवादी ढेर कर दिये गये हैं।

मारे गये नक्सलियों पर था लाखों का ईनाम

मारे गये नक्सलियों में रूपेश DKSZC 25 लाख ईनामी तथा जगदीश DVCM 16 लाख ईनामी एवं सरिता उर्फ बसंती पद PPCM कंपनी नंबर 10 PLGA 08 लाख ईनामी महिला नक्सली रूप में शिनाख्त हुई है। अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत लगातार 124 घंटों तक सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओं’’ अभियान चलाया था। संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोण्डागांव एवं दन्तेवाड़ा जिले के डीआरजी, एसटीएफ एवं बीएसएफ 11वी, 133वीं व 135वीं वाहिनी के जवान शामिल थे।

मिला हथियारों का जखीरा

घटना स्थल से AK-47 रायफल 01 सहित, INSAS 01 नग, SLR 02 नग, CARBINE 02 नग, .303 राइफल 01 नग, 12 बोर बंदुक 01 नग, सिंगल शाट 02 नग, बी जी एल लांचर राइफल 01 नग 75 सेल नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।


फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 02 पुरूष एवं 01 महिला कुल 03 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव तथा शव के पास से AK-47 रायफल 01 नग, INSAS 01 नग, SLR 02 नग, CARBINE 02 नग, .303 राइफल 01 नग, 12 बोर बंदुक 01 नग, एसएलआर मैगजीन 02 नग, कारतूस 16 नग, एके 47 मैगजीन 01 नग, 303 मैगजीन 01 नग, कारतूस 05 नग, 12 बोर कारतूस 11 नग, 315 कारतूस 07 नग, पोंच 06 नग, सिंगल शाट 02 नग, बी जी एल लांचर राइफल 01 नग, 75 नग सेल, 51 मोटर सेल 20 नग, AK 47 खाली केश लगभग 1500 नग, भारी मात्रा मे आयरन पाइप सहित विस्फोटक पदार्थ एव अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।

ये नक्सली हुए ढेर

महाराष्ट्र और बस्तर के 1 डीकेएसजेडसीएम रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शांभा गोसाई मण्डावी जो कंपनी नंबर 10 का प्रभारी था इनामी 25 लाख एव डीव्हीसीएम जगदीश उर्फ रमेश उर्फ सुखलाल टेकाम इनामी 08 लाख एव सरिता उर्फ बसंती पद पी.पी.सी.एम. कंपनी नंबर 10 के 08 लाख ईनामी सहित 03 हार्ड कोर नक्सली मारे गए। जिनमे मुख्य रूप से डीकेएसजेडसी रूपेश उर्फ कोलू उर्फ शांभा गोसाई पर 66 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा डीव्हीसीएम जगदीश उर्फ रमेश उर्फ सुखलाल पर 43 आपराधिक मामले गढ़चिरौली जिले में दर्ज होने की पुष्टि की गई।

ऑपरेशन में मारा गया SZCM रुपेश उर्फ़ कोलू पूर्व के कई नक्सल पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहा है। जुलाई 2009 में हुए मदनवाड़ा एनकाउंटर में भी रुपेश कंपनी नंबर 4 के सेक्शन कमांडर के बतौर शामिल था जिसमे एसपी विनोद चौबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे।

कई खूंखार नक्सली अब तक मारे गये

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- वर्ष 2024 में माओवादियों संगठन के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बल द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई।


विगत 09 महिने में DKSZC जोगन्ना जिला पेदापल्ली, तेलंगाना राज्य, DKSZC रंधेर जिला वारंगल राज्य तेलंगाना, DKSZC रूपेश जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र राज्य, TSC मेम्बर CRC 02 कमाण्डर सागर जिला भूपलपल्ली तेलंगाना राज्य, DVCM शंकर राव जिला भूपलपल्ली तेलंगाना राज्य, DVCM विनस जिला वारंगल तेलंगाना राज्य, DVCM जगदीश जिला बालाघाट म.प्र . राज्य, ACM संगीता उर्फ सन्नी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र राज्य, ACM लक्ष्मी जिला मलकानगिरी उड़िसा राज्य, ACM रजीता जिला वारंगल तेलंगाना राज्य जैसे बाहर राज्य के सीनियर माओवादी कैडर को सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न् मुठभेड़ ढेर किया गया।

वर्ष 2024 में जिला नारायणपुर में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में अब तक कुल 37 माओवादी मारे गये, 29 गिरफ्तार एवं 14 माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया।गढ़चिरौली कैडर के टॉप फार्मेशन का लगभग सफाया किया जा चूका है सबसे पहले 1 SZCM जोगन्नाऔर कंपनी नंबर 10 के कमांडर मल्लेश को मार गिराया गया था अब एक और SZCM और कंपनी नंबर 10 के इंचार्ज को मार गिराया गया है इन सबके चलते डर की वजह से एक अन्य SZCM गिरधर ने गढ़चिरौली में सरेंडर कर दिया है अब उक्त क्षेत्र एक SZCM और कुछ गिने चुने DVCM ही बचे हैं।






वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 157 नक्सलियों के शव बरामद, 663 गिरफ्तार एवं 556 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story