स्कूलों में दुर्गापूजा की छुट्टी को लेकर बढ़ा विवाद, शिक्षकों ने राज्य सरकार को दे दी चेतावनी, 3 अक्टूबर से छुट्टी नहीं तो...
Teacher Leave: दुर्गापूजा की छुट्टी को लेकर शिक्षक बागी तेवर अपनाने लगे हैं। स्कूलों में छुट्टी में कटौती को लेकर शिक्षकों ने राज्य सरकार को चेतावनी दे दी है। दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक दुर्गा पूजा (नवरात्र) पर छुट्टी बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे है।
दरअसल पूर्व में सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा में कलश स्थापना से लेकर विसर्जन तक 10 दिन की छुट्टी होती थी। लेकिन इस बार उनकी छुट्टियों में कटौती की गई है। शिक्षक इसे प्रताड़ना कह रहे हैं।
कई जिलों में शिक्षकों की सीएल भी रद्द कर दी गई, यानी जो शिक्षक कलश स्थापना करते हैं वह एक दिन के दिन अपना अर्जित अवकाश भी नहीं ले सकते हैं। इधर, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी शिक्षकों का समर्थन किया है। इसके बावजूद अब तक बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। शिक्षकों ने मांग की है कि दुर्गा पूजा 3 अक्टूबर से शुरू होकर है, 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी।
शिक्षक संगठन ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन में दशहरा पूजा की छुट्टियां स्कूलों में नहीं दी जाती है तो आगामी 3 अक्टूबर से प्रदेश के सभी विद्यालयों में शिक्षक हाथों में काला पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य करेंगे। हाथों में काला पट्टी बांधकर के शिक्षक अपना विरोध प्रकट करेंगे और पूरे नवरात्र काला पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाएंगे।
शिक्षक नेता ने कहा कि राज्य सरकार हिंदूवादी होने का ढकोसला करती है। ऐसा किसी अन्य धर्म के साथ ये नहीं करते हैं, बल्कि हिंदूओं के पर्व त्योहार पर छुट्टी को लेकर पाबंदी लगायी जाती है।
3 अक्टूबर नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के मौके पर भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी गई है, इससे शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों की माग है कि उन्हें दशहरा पर पहले की तरह छुट्टी दी जाय। शिक्षकों की माने तो दुर्गा पूजा के दौरान कई शिक्षक उपवास रखते हैं, ऐसे में 3 से 12 अक्टूबर के बीच स्कूल की छुट्टी की जाय। शिक्षकों ने मांग की है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ की छुट्टियों में कटौती की गई थी। अब एक बार फिर से उनकी पुरानी छुट्टी यानी नवरात्र पर 10 दिन की छुट्टी दी जाय।