Breaking: हेलिकॉप्टर क्रैश, उड़ान भरते ही हेलिकाप्टर क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की गई जान

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार यानी आज सुबह एक हेलिकॉप्टर हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बावधन बुद्रुक गांव के पास हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी लगते ही बचाव कार्य के लिए मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है. मरने वालों में 2 पायलट समेत 1 इंजीनियर शामिल है।


पुलिस ने बताया कि क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इससे तीनों शव बुरी तरह जल गए। हेलिकॉप्टर सरकारी था या प्राइवेट, यह अभी पता नहीं चला है। मृतकों की भी पहचान नहीं हो सकी है।


ताजा जानकारी के मुताबिक यह घटना ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलिपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई. यह दुर्घटना सुबह 7 बजे से लेकर 7 बजकर 10 मिनट के बीच हुई. बताया जा रहा है इस इलाके में घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है. पूरी घटना की जानकारी आधिकारिक जांच के बाद ही सामने आएगी।

Related Articles
Next Story