ASI हुए लेडी डांसर्स संग VIRAL: महिला डांसर्स के सामने माइकल जैक्सन बन गये दारोगा, वर्दी में ही अश्लील गानों पर लगाने लगे ठुमके, छिछोरा पंथी पर हुए सस्पेंड

ASI Suspended: आर्केस्टा में अश्लील गानों पर दारोगा जी ठुमका लगाना महंगा पड़ गया। महिला डांसर्स के साथ वर्दी में ही डांस करते दारोगा का VIDEO वायरल हुआ, तो एसपी ने सस्पेंड कर दिया। मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले का है, जहां बिर्रा थाना में पदस्थ ASI फुलेश्वर सिंह सिदार का एक वीडियो वायरल हुआ था। 30 सितंबर की रात बिर्रा थाना क्षेत्र के सोनादह गांव में गम्मत आर्केस्टा का आयोजन किया गया था।

सूचना मिलने पर ASI फुलेश्वर सिंह सिदार एक आरक्षक के साथ गांव पहुंचे लेकिन ऑर्केस्ट्रा को बंद करने के बजाए वर्दी में खुद लड़कियों के साथ डांस करने लगे। इस दौरान आस पास बैठे लोग भी उनके डांस को देखकर हंसने लगे।गम्मत ऑकेस्ट्रा में लड़कियों के साथ फूहड़ गाने पर बिर्रा थाना में पदस्थ ASI फुलेश्वर सिंह सिदार का डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। सबसे बड़ी बात, वायरल वीडियो में नाचने वाली लड़कियां अश्लील डांस कर रही थी।

इसके साथ वर्दीधारी और ऑन ड्यूटी ASI फुलेश्वर सिंह सिदार डांस कर रहे थे। साथ ही, नाचने वाली लड़कियों को पैसे भी दे रहे थे। एसपी विवेक शुक्ला ने मामले में संज्ञान लेते हुए बिर्रा थाना के ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है, क्योंकि पुलिस भीड़ में व्यवस्था सुधारने के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन ASI की करतूत के बाद खाखी की छवि धूमिल हो गई है। जिसके बाद ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story