शिक्षक भर्ती में गजब का फर्जीवाड़ा: काउंसिलिंग के दौरान हो गया बड़ा खेला, दो हेडमास्टर सहित तीन गिरफ्तार, कई फर्जी शिक्षक स्कूल छोड़ गायब

Teacher News : शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में दो स्कूलों के हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कई फर्जी शिक्षकों की सरगर्मी से तलाश चल रही है। दरअसल बीपीएससी की तरफ से नियुक्त शिक्षक में कई तरह से फर्जीवाड़े हुए हैं, इसकी अब परत दर परत जानकारी सामने आ रही है।

समस्तीपुर में फर्जी शिक्षक बहाली मामले में जांच कमेटी ने एक्शन लिया है। समस्तीपुर में BPSC से चयनित अभ्यर्थियों की जगह फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों की माने तो काउंसिलिंग के दौरान हेराफेरी कर फर्जी बहाली की गई है।जांच टीम की शिकायत के बाद पूछताछ के बाद दो स्कूलों के हेड मास्टर और एक दलाल को पुलिस को सौंप दिया गया है।

गिरफ्तार हेडमास्टरों में प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर के एचएम दिलीप राम और प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के एचएम अविनाश कुमार टंडन शामिल हैं। वहीं, दलाल परवेज आलम को भी नगर थाने की पुलिस ले गई। सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में ही हुआ है। कमेटी में शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही विभूतिपुर प्रखंड के BEO और 3 विद्यालयों के प्रिंसिपल से शो-कॉज पूछा गया था।

प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तम में शिक्षिका रंजना कुमारी फर्जी शिक्षिका बताई गई है। इसके अलावा इस स्कूल में शिक्षिका निकहत परवीन और तनुजा कुमारी पर अभी जांच चल रही है, ये लोग संदिग्ध है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णदेव महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच शुरू हुई। मामला संज्ञान में आने पर पूर्व डीएम योगेंद्र सिंह ने कमेटी बनाई। प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में दो शिक्षिका शिल्पी कुमारी, कंचन कुमारी और एक शिक्षक सुधांशु कुमार संदिग्ध है। जिस पर जांच चल रही है।

इन शिक्षकों पर भी है शक

मध्य विद्यालय समर्था के शिक्षक अमरजीत कुमार और पंकज कुमार साहू। प्राथमिक विद्यालय शिशबन्नी के इंदु कुमारी। प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मुसहरी की ममता कुमारी। प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर की हेना परवीन। प्राथमिक विद्यालय तरुणिया की सोमी कुमारी। प्राथमिक विद्यालय सैदपुर की नेहा कुमारी। प्राथमिक विद्यालय समर्था पोखरा के सुशील कुमार साह।


प्राथमिक विद्यालय बलहा-2 की बेबी कुमारी, समीदा खातून। प्राथमिक विद्यालय बड़कुरबा मुरिया स्थान की मंजू कुमारी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरिया के राजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय संगराहा खैराज की पिंकी कुमारी, अभिषेक कुमार। प्राथमिक विद्यालय कामा स्थान सिरसी की नेहा कुमारी व अन्य।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story