प्राथमिक शिक्षक संघ का आमरण अनशन खत्म, एक सप्ताह के भीतर मांगें पूरी होने का मिला आश्वासन

जमशेदपुर। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम का पहला जत्था राजभवन रांची में संघ के आमरण अनशन में 06/07/24को एवम दूसरा जत्था आज 07/08/24 को अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की l जिले से सैंकड़ों शिक्षकाें ने अनशन स्थल पर धरना में भाग लिया ल

धरना के तीसरे दिन सरकार के प्रतिनिधि खिजड़ी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप एवम संयुक्त सचिव नन्दकिशोर लाल के साथ सौहार्द्रपूर्ण वार्ता के उपरान्त शिक्षकों के एम. ए. सी. पी. के अंतर्गत वित्तीय उत्क्रमण सहित अन्य विषयों से सम्बन्धित ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक आहूत कर कार्रवाई का पत्र संघ को देने के बाद जूस पिलाकर अनशन स्थगित किया गया।

आज 07/08/24 को पूर्वी सिंहभूम से धरना प्रदर्शन में प्रदेश सलाहकार समिति के वरीय सदस्य सुनील कुमार, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, सुनील यादव, ओम प्रकाश सिंह, संजय केशरी, मधेया सोरेन, अरुण कुमार झा, शशिभूषण मेहता, दीपक लाल, आशुतोष कुमार आदि शिक्षकों ने भाग लिया l