स्कूलों में छुट्टी का आदेश: राज्य सरकार ने छठ की छु्ट्टियां बढ़ायी, पढ़िये शिक्षा विभाग का आदेश, जानिये अब कब से कम तक…

Holiday News: अब 6 नवंबर को भी सरकारी स्कूलों में छठ की छुट्टी रहेगी। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मांग है कि दीपावली से छठ पूजा तक छुट्टी दी जाए, मतलब 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक सरकार छुट्टी की घोषणा करे। हालांकि इस मांग को सरकार ने स्वीकार नहीं किया है।

आपको बता दें कि पिछले साल तक दीपावली से छठ तक छुट्टी रहती थी, यह मांग अब भी नहीं मानी गई है। दीपावली की छुट्टी सिर्फ 1 दिन की है।

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी किया है जिसमें लिखा है कि ‘राज्य के राजकीय/राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए खरना (लोहण्डा) के लिए दिनांक- 06.11.2024 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है’।

आपको बता दें कि 5 नवंबर से नहाए खाए के साथ छठ की शुरुआत हो रही है। नहाय खाय और खरना के दिन विद्यालय में छुट्टी नहीं रहने के कारण छठ पर्व करने वाले शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद शिक्षा विभाग ने खरना के दिन भी छुट्टी देने का फैसला किया है।

शिक्षक लगातार शिक्षा विभाग से छठ पूजा में छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, शिक्षकों की नाराजगी पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज (23 अक्टूबर) कहा कि विभाग इसको लेकर विचार करेगा।

बता दें कि 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी सिर्फ 1 दिन की है. छठ 5 से 8 नवंबर तक है. छुट्टी 7 और 8 को थी लेकिन अब 6 को भी रहेगी. 5 से छठ पूजा की शुरुआत है। नहाय खाय के दिन स्कूल खुले रहेंगे।

पीएम मोदी कल झारखंड में: एक तीर से तीन निशाना साधने पहुंचेंगे कल मोदी, नड्डा और राहुल गांधी भी झोंकेंगे अपनी ताकत

Related Articles

close