MODI 3.O का पहला बजट Live : निर्मला सीतारमण ने खोला बजट का पिटारा, इनकम टैक्स में छूट से लेकर सस्ता-महंगा तक… देखें लाइव

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 का बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है और इसे ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा सरकार का फोकस युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ गरीब, किसान और महिलाओं पर सबसे ज्यादा है। क्योंकि, भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक चुनौतियों से गुजर रही है। भारत में महंगाई दी दर कम, 4 फीसदी लक्ष्य की ओर है।