Jharkhand: कई थाना प्रभारी का तबादला, देखे LIST

Ranchi। विधानसभा चुनाव से पहले लगातार प्रशासनिक फेर बदल जारी है। जैसे जैसे चुनाव अधिसूचना घोषणा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे तबादले का दौर भी जारी है।

राजधानी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने कई थाने प्रभारी का तबादला किया है। साथ ही ये आदेश जारी किया की तबादला आदेश के आलोक में नव पदस्थापन स्थान पर अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

इस आदेश में तीन थाना प्रभारी धुर्वा,ओरमांझी, अरगोड़ा का तबादला किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष और पुलिस केंद्र के अधिकारी शामिल है।

यहां देखें आदेश….




Related Articles