IPS Transfer: देवघर एसपी समेत 4 आईपीएस बदले गए, देखें लिस्ट

Ranchi। आचार संहिता खत्म होने के बाद चंपाई सरकार ने हर विभाग की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। जून – जुलाई महीने की देखते राज्य के सारे विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 4 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश पर मुहर लगा दी।भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है.
इनका किया गया ट्रांसफर
समादेष्टा झा.सु.पु-01 अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर जिला का एसपी बनाया गया है.
राकेश रंजन को JAP 1 का कमांडेंट बनाया गया है.
आइजी दुमका ए विजया लक्ष्मी को आइजी ट्रेनिंग के पद पर नियुक्त किया गया है.
प्रतीक्षारत क्रांति कुमार गाडिकेशी को दुमका जोनल आइजी के पद पर नियुक्त किया गया है.
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.