डीजी का निधन: इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल की हार्ट अटैक से मौत, कार्यक्रम के सिलसिले में गये थे चेन्नई, वहीं पड़ा दौरा…

Big News : भारतीय तटरक्षक बल ( Indian Coast Guard) के महानिदेशक राकेश पाल (Rakesh Pal) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक राकेश पाल को बेचैनी की शिकायत के बाद दिन में राजीव गांधी जनरल अस्पताल (RGGH) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी जांच की.साथ ही एंजियो टेस्ट करने के लिए कहा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अस्पताल में जाकर राकेश पाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राकेश पाल को 34 वर्षों का अनुभव था. इसके अलावा उन्होंने तटरक्षक मुख्यालय दिल्ली में निदेशक (बुनियादी ढांचा और कार्य) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित स्टाफ पदों पर कार्य किया था, उन्होंने आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुशेता कृपलानी, आईसीजीएस अकालीबाई और आईसीजीएस सी-03 की कमान संभाली थी। बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज चेन्नई में तटरक्षक बल के समुद्री बचाव और समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया था।

इस समारोह का समन्वय करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल चेन्नई में थे. राकेश पाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. उन्हें पिछले साल भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया था. वे भारतीय नौसेना अकेडमी के पूर्व छात्र थे. राकेश पाल जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. उन्होंने द्रोणाचार्य, भारतीय नौसेना स्कूल, कोच्चि और यूके में इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स से गनरी और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी।

राकेश पाल का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा।इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के डीजी के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि चेन्नई में आज भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वे योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था. उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Related Articles