रांची: राज्य के सभी स्कूलों के प्राचार्य, सभी कर्मचारी चाहे वो नियमित हों या मानदेय पर आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अलावा सारे पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में कहा गया है कि खुद के घर में तिरंगा फहराने के अलावा स्कूल के विद्यार्थियों को भी अपने घर में भी तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित करें। ज्ञात हो कि पिछले 8 अगस्त को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के सभी विभाग के प्रभारियों को पत्र लिखकर इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं।

11 से 15 अगस्त तक बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी

झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 11 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभारीफेरी निकाली जायेगी। इस दौरान बच्चे देशभक्ति गीत गायेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 30 अगस्त तक स्कूलों में होनेवाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर भी जिला को दिशानिर्देश भेजा गया है। स्कूलों में 13 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन झंडोत्तोलन किया जायेगा। प्रतिदिन सुबह में नौ बजे झंडोत्तोलन होगा और शाम में 5.30 बजे इसे उतार कर रख लिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...