शादी की खुशियां मातम में बदलीं : दूसरे दिन ही दूल्हे की दर्दनाक मौत, इलाके में सन्नाटा

Jharkhand: Wedding's happiness turned into mourning... The groom died a painful death on the second day, silence in the area

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया। महज एक दिन पहले शादी रचाने वाले युवक करीम शेख की बाइक दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। करीम महेशपुर थाना क्षेत्र के बांकुड़ा गांव के रहने वाले थे।

करीम की शादी 1 जुलाई को गोबिंदपुर में धूमधाम से हुई थी। परिवार और रिश्तेदारों ने इस खुशी के मौके को बड़ी हर्षोल्लास से मनाया। लेकिन किसे पता था कि शादी के ठीक अगले दिन ही यह खुशहाल दंपति इतना बड़ा सदमा झेलने को मजबूर होगा।

शादी के बाद करीम अपने ससुराल जाने के लिए बाइक पर था। खुशी-खुशी अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाला यह युवक तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

करीम एक मेहनती किसान और अपने गांव में ईमानदारी और मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था। उसके परिवार वालों ने उसके उज्जवल भविष्य के कई सपने देखे थे, जो अब अधूरे रह गए।

करीम की पत्नी और दोनों परिवार इस अप्रत्याशित हादसे से टूट गए हैं। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है और परिजन आंसुओं से बेहाल हैं। इस दुखद घटना ने जहां परिवार को झकझोर दिया है, वहीं पूरे इलाके में मातम छा गया है।

Related Articles