32 लाख के हीरे के बदले थमा दिया गुटखे का पैकेट… कोराबारी ने खोला पैकेट तो रह गया सन्न..

सूरत। 32 लाख के हीरे के बदले शातिरों ने हीरा कारोबारी को गुटखे का पैकेट थमा दिया। मामला गुजरात के सूरत शहर का है। पुलिस ने इस मामले में एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी राहील मंजानी ने खुद का परिचय एक हीरा दलाल के रूप में दिया था। आरोपी राहील मंजानी ने एक दूसरे व्यापारी को बेचने के बहाने हीरा कारोबारी ऋषभ वोरा के कार्यालय से 32.04 लाख रुपये के पॉलिश, गोल और प्राकृतिक गुणवत्ता वाले हीरे हासिल कर लिए और बदले में गुटखे का पैकेट थमा दिया। जानकारी के मुताबिक मंजानी पहले भी कई बार उनके साथ छोटे सौदे कर चुका था।



हीरा कारोबारी ऋषभ वोरा ने सूरत के महिधरपारा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि दलाल मंजानी ने 13 फरवरी से 21 फरवरी के बीच तीन सीलबंद पार्सल में हीरे इकट्ठा किए और ऋषभ को टोकन मनी के रूप में 2 लाख रुपये का भुगतान किया था। ऋषभ ने कहा कि आरोपी ने फिर उससे कहा कि वह तीन से चार दिनों में बकाए का भुगतान कर देगा। हालांकि, जब बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो ऋषभ वोरा ने दलाल द्वारा दिए गए पार्सल को खोला और उसमें हीरे के बदले गुटखा के पैकेट देखकर सन्न रह गया।

ऋषभ वोरा ने आरोप लगाया कि ठगों ने हीरों को गुटखा से बदलने के लिए एक अन्य हीरा व्यापारी के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि कथित दलाल राहील मंजानी ने ऋषभ वोरा के अलावा कुछ और हीरा व्यापारियों को भी चूना लगाया है।

Related Articles

close