सिपाही बनने से पहले लग गयी हथकड़ी: पुलिस परीक्षा में नकल करते चार अभ्यर्थी गिरफ्तार, हाईटेक तरीके से कर रहे थे नकल

पटना। बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है, इस दौरान कुछ जगहों पर नकल के प्रकरण भी आये हैं। बिहार के नवादा में परीक्षा के दौरान नकल करते चार नकलची पकड़ाये हैं। शिकायत पर पहले तो नकलची अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्काषित किया गया, बाद में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक नवादा के दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोणावां केंद्र से प्रिंस कुमार पिता अलखदेव प्रसाद, निवासी पांडेय बिगहा फरहा, जिला नवादा, रेसिडेंशियल ब्राइट कैरियर अकादमी, बुधौल बस स्टैंड, नवादा केंद्र से अखिलेश कुमार पिता बनारस प्रसाद, निवासी विजय नगर-शादीपुर, नवादा, माडर्न स्कूल केंद्र से पुष्पेंद्र कुमार को ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। जिसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए गिरफ्तार (Bihar Police) कर लिया गया।

वहीं संत जोसेफ स्कूल से पर्ची से नकल करते कमलेश कुमार नाम के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी केंद्र के बाहर से एक व्यक्ति को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली लिखित परीक्षा शुरू हो चुकी है। रविवार को दो पाली में परीक्षा आयोजित हुई है।

37 जिलों 529 परीक्षा केंद्रों परीक्षा का आयोजन किया गया है। गया जिले में परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक हाजरी और फोटोग्राफी मिलान करके ही परीक्षा केंद्र में इंट्री दी जाएगी।

Related Articles