Heart Attack in Summer: गर्मियों का मौसम चल रहा है। ये मौसम कई बीमारियों को तो लेकर आता ही है, कई जानलेवा बीमारियां भी दवे पांव आप तक पहुंच जाती है। ब्रेन स्ट्रोक के साथ-साथ साइलेंट हार्ट अटैक का भी खतरा गरमियों के मौसम में बढ़ जाता है। वैसे गरमियों में सबसे ज्यादा खतरा Heat Stroke और डिहाइड्रेशन का होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी वजह से आपके दिल को भी नुकसान पहुंच सकता है। जी हां, बढ़ते तापमान की वजह से हार्ट से जुड़ी परेशानियां, खासकर हार्ट अटैक का जोखिम काफी बढ़ जाता है। उसमें भी साइलेंट हार्ट अटैक गर्मियों में काफी बढ जाता है।

इसकी बड़ी वजह होती है लक्षणों का नहीं पता चल पाना। दरअसल हार्ट अटैक में काफी पसीना आता है। ऐसे में गरमियों में जब पसीना आता है तो लोग इसे गरमी से सीधे जोड़ लेते हैं और वो हार्ट अटैक के खतरे को नजर अंदाज कर देते हैं। लिहाजा कई लोगों की जान चली जाती है। साइलेंट हार्ट अटैक उसे कहा जाता है, जब मरीज में उसके लक्षण दिखाई नहीं देते। ये लक्षण इतने हल्के होते हैं कि मरीज इन्हें नजरअंदाज कर देता है और खतरनाक स्थिति को बुलावा दे सकता है। आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं।

साइलेंट हार्ट अटैक को साइलेंट मायोकार्डियल इन्फ्रेक्शन silent myocardial infarction (SMI) कहा जाता है। इसमें किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक होने पर सीने में दर्द महसूस नहीं होता और को हार्ट अटैक का पता नहीं चल पाता है। हालांकि कुछ दूसरे सिम्प्टम्स महसूस होते हैं। कई बार ब्रेन तक दर्द का अहसास पहुंचाने वाली नसों या स्पाइनल कॉर्ड में प्रॉब्लम के कारण या फिर साइकोलॉजिकल कारणों से व्यक्ति दर्द की पहचान नहीं कर पाता। इसके अलावा ज्यादा उम्र वाले या डायबिटीज के पेशेंट्स में ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी के कारण भी दर्द का अहसास नहीं होता है।

साइलेंट हार्टअटैक के 5 सिम्प्टम

  1. गैस्ट्रिक प्रॉब्लम, पेट की खराबी
  2. बिना वजह सुस्ती और कमजोरी
  3. थोड़ी सी मेहनत में थकान लगना
  4. अचानक ठंडा पसीना आना
  5. बार-बार सांस फूलना

सांस चढ़ना
हार्ट अटैक में सांस लेने में दिक्कत होती है। लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक में यह समस्या काफी हल्की महसूस होती है। इसमें ऐसा लगता है कि आपका सांस किसी वजह से चढ़ने लगा है। इसे नजरअंदाज ना करें।

सीने में भारीपन
हार्ट अटैक का दर्द अचानक और तेज हो सकता है। लेकिन अगर आपको सीने में भारीपन महसूस होता है तो यह भी साइलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। इसमें सीने में दबाव और चुभन भी हो सकती है।

शरीर के अंगों में दर्द
हार्ट अटैक के दौरान दिल से जाने वाला खून प्रभावित होता है। जिसकी वजह से आसपास के अंग हाथ, कमर, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द या असहजता हो सकती है।

ठंडा पसीना निकलना
अगर आपको ठंडा पसीना निकलना, जी मिचलाना या उल्टी आने जैसा महसूस हो तो यह साईलेंट हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। बिना देर किए आसपास मौजूद अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...