हफीजुल हसन ने जूता पहनकर बांटा छठव्रतियों का अर्घ्य का दूध, निशिकांत दुबे ने फोटो किया पोस्ट, उधर मंत्री सत्यानंद भोक्ता का भी फोटो वायरल

Hafizul Hasan distributed the milk of Arghya among Chhathvratis wearing shoes, Nishikant Dubey posted the photo, on the other hand, the photo of Minister Satyanand Bhokta also went viral.

Jharkhand Vidhansabha: छठ पूजा के अर्घ्य के लिए मंत्री हफीजुल हसन के जूता पहनकर दूध वितरित किये जाने का मामला तूल पकड़ गया है। गोड्डा सांसद ने इसे लेकर मंत्री के साथ-साथ आयोजक को भी आड़े हाथों लिया है। निशिकांत दुबे ने कहा कि जूता पहनकर मधुपुर में आज झामुमो के मंत्री हफ़ीज़ ने हमारे सबसे पवित्र पूजा छठी मैया के अर्घ के लिए दूध व्रतियों को दिया । पूजा में भी राजनीति लानत है बुलाने वाले को।

सांसद निशिकांत दुबे ने मंत्री का फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो दूध हाथ में लिये खड़े हैं। फोटो में एक तीर का निशान बनाकर निशिकांत दुबे ने हफीजुल हसन के जूते की तरफ भी इशारा किया है। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि जूता पहनकर मधुपुर में आज झामुमो के मंत्री हफ़ीज़ ने हमारे सबसे पवित्र पूजा छठी मैया के अर्घ के लिए दूध व्रतियों को दिया । पूजा में भी राजनीति लानत है बुलाने वाले को। हफ़ीज़ के साथ कभी मक्का जाने या पैंगबर साहब के स्थान को देखने की हिमाक़त करना, तब आप सभी आयोजकों को सेकुलर मानूंगा। बेहद कष्टदायक घटना, आप सबों के मैया माफ़ करें।

चुनाव को वक्त ये मुद्दा तूल पकड़ सकता है। निशिकांत दुबे के इस पोस्ट के जवाब में कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर्स ने सत्यानंद भोक्ता की तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वो सर पर दौरा लिये हुए हैं, लेकिन पैर में उनके भी जूते हैं। शक्ति लाल महतो ने पोस्ट में लिखा है कि आरजेडी से भोक्ता जी का भी यही हाल है।

Video : IPS 74 वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह

Related Articles

close