झारखंड में बड़ी कार्रवाई: गुमला पुलिस ने 1.30 लाख के नकली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

Big action in Jharkhand: Gumla police arrested three smugglers from Chhattisgarh with fake notes worth Rs 1.30 lakh

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को जिले की पुलिस ने भारी जाली नोटो के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. बताया जा रहा है कि तस्करों के पास से पुलिस ने एक लाख तीस हजार रुपये जाली नोट बरामद किया है.

पुलिस को और क्या-क्या मिला?

पुलिस को  इनके पास से एक आर्टिका कार, 2500 रुपए असली नोट, एक काले रंग का बैग और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. तीनों तस्कर छत्तीसगढ़ के रहनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई कर गिरोह को दबोच है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

इस संबंध में गुमला जिले के रायडीह थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने यह जानकारी दी.चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि गुमला के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के जसपुर से एक आर्टिका कार में कुछ लोग जाली नोट लेकर झारखंड की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया.

रायडीह थाना के सामने जांच अभियान चलाया जाने लगा. कुछ समय बीतने के बाद वह कार आती दिखी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया. कार ड्राइवर ने पुलिस देखकर कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो कार में रखे काले बैग से पांच सौ के 260 नोट बरामद हुए. सभी जाली नोट थे.

तीनों तस्करों को भेजा गया जेल

पुलिस ने जाली नोटों की बरामदगी के साथ ही तीनों तस्करों की तलाशी ली गयी. 2500 रुपए असली नोट और दो मोबाइल बरामद हुए.

बता दें कि तीन तस्करों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुधन राम यादव (पिता भोकता राम यादव, ग्राम झारमुंडा, थाना तुमला, जिला जसपुर), गोस्वामी चौहान (पिता-पिछारु राम, ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला-जसपुर)और दिलीप कुमार (पिता-हुटा राम, ग्राम गोरिया, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद इन तीनों को जेल भेज दिया गया.

Related Articles