गुजरात टाइटंस ने IPL प्लेआफ में जगह की पक्की....लखनऊ जाइंट्स को 62 रनों से धोया

मुंबई 10 मई 2022। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम प्लेआफ में पहुंच गयी है। मंगलवार को खेले गये अहम मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जाइटंस को 62 रनों के विशाल अंतर से हराया। इस बड़ी जीत के बाद 2022 IPL के प्लेआफ में गुजरात ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ये गुजरात टाइटंस का पहला सीजन है, और इस पहले सीजन में ही गुजरात ने चमत्कार कर दिया है।

गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 144 का स्कोर बनाया था, जो बड़ा स्कोर नहीं माना जा रहा था, लेकिन लखनऊ सुपर जाइटंस की टीम ने इस लंक्ष्य को हासिल नहीं कर पायी। लखनऊ की पूरी टीम सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गयी। 62 रन की जीत के साथ गुजरात की टीम ने खिताब की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है।

गुजरात ने अभी तक आईपीएल में 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में उसने जीत दर्ज की है और 3 मैच में हार मिली है। 18 प्वाइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस ने प्ले आफ के लिए क्वालिफाई किया है। अब सिर्फ तीन टीमें और क्वालीफाई करेगी। लखनऊ की टीम भी प्ले आफ की दावेदार है। लखनऊ के 16 प्वाईंट्स हैं। एक भी जीत अगर लखनऊ के खाते में आती है , तो वो प्लेआफ में पहुंच जायेगी।

गुजरात की टीम ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने 26 रन बनाये। 20 ओवर में 144 रन बनाने के बाद गुजरात की टीम ने बालिंग में कमाल किया। लखनऊ की टीम सिर्फ 82 रन ही बना सकी। क्विंटन डी काक के रूप में लखनऊ को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। लखनऊ की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story