IPL 2023 के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर लगातार फाइनल में दूसरी बार जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल के शतक की मदद से गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रन बनाए। मुंबई की टीम 234 रन के लक्ष्य के जवाब में 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ।

गुजरात ने दूसरे क्वालिफायर में पांच बार की चैंपियन मुंबई को 62 रन से हरा दिया और फाइनल का टिकट कटा लिया। इस मैच में गुजरात की तरफ से जहां शुभमन गिल ने 129 रन की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं मोहित शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। फाइनल में अब गुजरात का सामना सीएसके के साथ होगा।फाइनल में पहली बार गुजरात और सीएसके के बीच मैच खेला जाएगा

मुंबई को तरफ से तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली। और सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...