Gujarat Banaskantha Accident: गुजरात से राजस्थान जा रही लग्जरी बस को टैंकर ने मारी टक्कर, 3 की मौत और 20 घायल

Gujarat Banaskantha Accident: गुजरात के बनासकांठा जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात सोनेथ गांव के पास भारतमाला राजमार्ग पर एक टैंकर और लग्जरी बस के बीच टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के जामनगर से राजस्थान जा रही बस तब हादसे का शिकार हो गई, जब एक टैंकर चालक ने गलत साइड से आकर बस को ट्कर मार दी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. स्थानिय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
अस्पताल में भर्ती लोग
घायलों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा द्वारा भाभर, थराद सहित आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद सुईगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि लग्जरी बस पलट गई. पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुईगाम के सरकारी जन स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया.
पहले भी हो चुका है हादसा
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में बनासकांठा में ही तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई थी और 34 अन्य घायल हो गए थे. बस में 50 तीर्थयात्री सवार थे, जो खेड़ा जिले के अंबाजी मंदिर से काठलाल लौट रहे थे. यह हादसा उस समय हुआ जब बस दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर एक पहाड़ी सड़क से उतर रही थी घायलों में 9 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.