Vedio: दादी ने पोते को डांटा तो बहू ने सास को जड़ा थप्पड़, वीडियो देख गुस्सा हुए यूजर्स
अक्सर हम सभी सास-बहू की लड़ाई के किस्से सुनते ही रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बहू को सास पर थप्पड़ बरसाते देखा जा रहा है. जिसे देख सभी यूजर्स दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक बहू को अपनी सास से लड़ते देखा जा रहा है. इस दौरान बेटा सामने खड़ा वीडियो बना रहा होता है. वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.
दरअसल शरारत करने पर दादी ने पोते की पिटाई कर दी. जिसके बाद बीच-बचाव को सामने आई बहू अपनी सास से बहस करने लगती है. जिसके बाद सास गुस्से में आकर एक थप्पड़ अपनी बहू को जड़ देती है. फिर बहू लगातार कई थप्पड़ अपनी सास को मारते दिखाई दी. वीडियो बना रहा बुजुर्ग औरत का बेटा बताता नजर आ रहा है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे मारा फिर उसकी मां को भी मारा है.
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगो का गुस्सा भी जम कर फूटा. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'यह काफी बुरा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'बेटे ने वीडियो बनाने के चक्कर में मां को तीन थप्पड़ पड़वा दिए.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ये मजाक की बात बिलकुल भी नहीं है. इसका असर कई पीढ़ियों तक जाता है तो कृपया करके इसको बढ़ावा ना दें और ना ही इसका मजाक बनाएं. ये सीधे हमारे समाज पर हमला है.'