झारखंड में गजब कांड: दादी करती थी नाती-नातिन को ज्यादा प्यार, खुन्नस में पोते ने ले ली दादी की जान, पुलिस ने किया सनसनीखेज…

Jharkhand News: दादी करती थी नाती-नातिन से ज्यादा प्यार, खुन्नस खाये पोते ने दादी की कर दी हत्या। पूरा मामला झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां मंझलाडीह गांव के करमटोला में 26 सितंबर की सुबह 63 वर्षीय सुमिधान हांसदा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया।

आश्चर्यजनक रूप से, हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका ही 23 वर्षीय पोता होपोनटा उर्फ जलपा हेम्ब्रम निकला। अहले सुबह करीब तीन बजे एक अज्ञात युवक ने घर में सो रही वृद्ध महिला के सिर पर डंडा से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के नाती, सबुधन मराण्डी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया और अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय महतो के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने मृतका से जुड़े सभी व्यक्तियों से गहन पूछताछ की, लेकिन शुरुआती दौर में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। दरअसल चार दिन पहले पोते का अपनी दादी से जमीन बिक्री के पैसे को लेकर विवाद हुआ था।

इस खुलासे के बाद आरोपित को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के दौरान होपोनटा ने अपने कृत्य को स्वीकार किया और हत्या में प्रयुक्त खून लगे डंडे को पुलिस को सौंप दिया।अपराध के कारण का खुलासा करते हुए होपोनटा ने बताया कि दादा-दादी अपने नाती और नतिनी को अधिक महत्व देते थे और उनकी संपत्ति से मिलने वाले पैसों को उनसे बांटते थे।

उनके माता-पिता को इस बंटवारे में अनदेखा किया जाता था। इस वजह से पिता की अनदेखी और संपत्ति के पैसों पर विवाद होने के चलते वह गुस्से में आ गया और दादी को मार डंडे से वार कर हत्या कर दी।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना परिवार में संपत्ति और पक्षपात को लेकर पैदा हुई नाराजगी का परिणाम है।

इस दुखद घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और शोक फैलाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि परिवार में संपत्ति और पक्षपात संबंधी विवाद अक्सर गंभीर परिणाम दे सकते हैं। इस मामले में भी युवा नाती ने गुस्से और व्यक्तिगत झगड़े के चलते बेहद नाटकीय और दुखद कदम उठाया।

Related Articles