दिल्ली में हुई टीम इंडिया की भव्य एंट्री… पीएम मोदी से आज होने वाली मुलाकात….

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है, और अब उनका स्वागत दिल्ली में किसी समारोह से कम नहीं रहा। टीम इंडिया की नई दिल्ली आगमन पर ढोल-नगाड़ों की थाप, फूल-मालाएं और जयकारों के बीच भव्य स्वागत किया गया।
टीम इंडिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है, और इस मुलाकात में छुपा है एक खास राज। सूत्रों की मानें तो खिलाड़ी पीएम मोदी के लिए एक विशेष तोहफा लेकर आए हैं, जिसमें टीम की सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर शामिल हो सकते हैं। यह तोहफा जर्सी, बैट या कोई और सरप्राइज हो सकता है, जिसे देखकर सभी दंग रह जाएंगे।
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1985976648198733912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1985976648198733912%7Ctwgr%5Ec335ce86abcc02b0d3c53cfe2d28d9ee650e172e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fpunjabkesari-epaper-dhcb636fbbc6c54ab599baef0381bb6b0e%2Fvarldchaimpiyantimindiyakadillimehuaabhavysvagatpmmodiseaajhogimulakat-newsid-n687823125
महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आई है और पूरी टीम के लिए गर्व का पल है।
दिल्ली आगमन पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। फूलों की बारिश, टीका, माला और ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न का माहौल रहा। पूरा शहर गर्व और उत्साह के रंग में रंग गया, और लोगों की निगाहें आज शाम होने वाली पीएम मोदी से मुलाकात पर टिकी हैं।
क्या यह मुलाकात सिर्फ औपचारिकता होगी, या टीम इंडिया अपने खास तोहफे से पीएम मोदी को चौंका देगी? इसका खुलासा आज शाम होने वाला है।








