कहलगांव 10 जून 2023 । मोदी सरकार के 9 साल तबाही-बर्बादी के खिलाफ जाति जनगणना, मंहगाई , बरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग,किसानों की आमदनी दुगनी करने,उन्माद-उत्पाद की राजनीति को खत्म करने,केन्द्र सरकार द्वारा दलित गरीबों की आवास, खाद्यान योजना में कटौती करने के खिलाफ महागठबंधन द्वारा राज्यव्यापी आह्वान के तहत हर प्रखंडो पर होनेवाले धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आज कहलगांव में बैठक आयोजित किया गया।

अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता श्याम यादव ने किया। बैठक में राजद,माले, भाकपा,माकपा,जदयू,कांग्रेस,हम के पदाथिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।बैठक की शुरूआत बालासोर(उडिसा) रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों एक मिनट का मौन रख कर की गई।


15 जून को होने वाले धरना-प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक के दौरान कार्यक्रम को लेकर विस्तृत तैयारी पर बातचीत हुई।जिसमें हर पंचायतों में महागठबंधन से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित कर जनता के बीच इन मुद्दों को लेकर जनसंपर्क करने,बैठक करने पर्चा वतरण करने आदि कई मुद्दों पर चर्चा हुई। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल जनता की चरम तवाही-बर्बादी लूट-दमन नफरत का भयावह दौर सबित हुआ है, मंहगाई की मार जनता त्रस्त है।

बैठक में माले के प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव, राजद के , प्रखंड अध्यक्ष भारत भुषन यादव, मु. फकरुद्दीन, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सहवाज आलम, माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव, भाकपा के हरीमोहन मंडल, छोटेलाल यादव, माकपा के उपेन्द्र यादव, राजद के बासकी नाथ यादव, माले के विनय यादव, रिजवान, कांग्रेस के मनोज शामील थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...