स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016: JSSC ने इन दो विषयों का रिजल्ट किया जारी, जिला व श्रेणी भी आवंटित , अब कट ऑफ मार्क्स होगा जारी

रांची। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की भर्ती प्रक्रिया जारी है। JSSC की तरफ से से लगातार नियुक्तियां और सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग ने अग्रेजी और बांग्ला विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी कर विषयवार जिला आवंटित किया।



अंग्रेजी विष्य केलिए सामान्य, एसटी, ईबीसी और बीसी वर्ग के लिए अलग-अलग कुल 46 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी। ये सूची रिक्त पदों को विरुद्ध जारी की गयी है। वहीं बांग्ला विषय के लिए चार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। अब अंतिम परीक्षाफल के बाद कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों का न्यूनतम अंक कट ऑफ जारी किया जायेगा।



















