धनबाद । आज दिनांक-22.06.2023 को झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन धनबाद पहुंचे। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल धनबाद परिसदन पहुँचे। जहां उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा पौधा एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन को धनबाद परिसदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

■इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने बताया कि पांच जिला क्रमशः पाकुड़, साहेबगंज गोड्डा, जामताड़ा एवं धनबाद के सुदूरवर्ती गांव में जनता से संवाद करने हेतु उनकी सड़क मार्ग से यात्रा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत ही अल्पावधि में सड़क मार्ग से 19 जिलों का दौरा अब तक कर चुका हूं। वहां ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिक्रियाओं से अवगत हुआ हूं।

एक तरफ लोगों ने सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की है। वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया है। उनकी समस्याओं का निदान प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली के सवाल पर कहा कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली हेतु सरकार को एक लोक सेवा आयोग गठित करने को कहा है।

■इस दौरान डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद, जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालिवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कुमार बंधु कच्चछप,जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय-1 श्री अमर कुमार पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री अरविंद कुमार बिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...