झारखंड में रक्तदाताओं को मिले सम्मानजनक रिफ्रेशमेंट चार्ज…स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों की मांग पर सरकार की नजर!
Blood donors in Jharkhand should get respectable refreshment charges... Government is keeping an eye on the demands of voluntary blood donation organizations!

पश्चिम बंगाल सरकार ने 19 मार्च 2025 को जारी आदेश में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदाताओं को मिलने वाले रिफ्रेशमेंट चार्ज (अल्पाहार) को बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। यह आदेश अप्रैल 2025 से पूरे पश्चिम बंगाल में लागू होगा।
झारखंड में स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़े नीतिगत, तार्किक और व्यवहारिक मुद्दों को लेकर 6 मार्च और 20 मार्च 2025 को विधानसभा में चर्चा हुई थी। झारखंड भाकपा माले के विधायक कॉमरेड अरूप चटर्जी और झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
उन्होंने बताया कि झारखंड में स्वैच्छिक रक्तदाताओं को 25 रुपये का रिफ्रेशमेंट दिया जाता है, जो राज्य के गठन के 25 वर्षों बाद भी अपरिवर्तित है। यह राशि बेहद कम और अव्यवहारिक है, इसलिए इसे बढ़ाकर 100 रुपये किया जाना चाहिए।
रक्तदान संगठनों की अपील
झारखंड के विभिन्न स्वैच्छिक रक्तदान संगठन राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेशमेंट राशि को बढ़ाया जाए। झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी, रांची एवं स्वैच्छिक रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा, रांची” ने इस मांग को दोहराते हुए कहा कि इससे रक्तदान को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग इस मानवीय कार्य के लिए प्रेरित होंगे।