रांची नीति आयोग ( भारत सरकार) के निर्देश पर झारखंड सरकार ने स्टूडेंट को मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा JEE -NEET के लिए साइंस बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट के बीच खूब क्रेज रहता है। आकांक्षी जिले में शामिल रांची के ऐसे विद्यार्थी जो JEE -NEET परीक्षा में अपना किस्मत आजमाना चाहते हैं, उन्हें निशुल्क ऑफलाइन कोचिंग का मौका रांची जिला प्रशासन के सौजन्य से मिलेगा। नीति आयोग और BYJUS के बीच अनुबंध किया गया है। इस आधार पर BYJUS – AAKASH के द्वारा JEE -NEET की तैयारी स्टूडेंट को कराई जाएगी। यह कोचिंग रांची जिला मुख्यालय में कराई जाएगी ।

किन छात्रों को मिलेगा मौका

BYJUS- AAKASH के द्वारा JEE -NEET की निशुल्क तैयारी के लिए 30 – 40 छात्र का चयन होगा। डीसी रांची के स्तर से जारी सूचना के मुताबिक जो छात्र 2022 में 10वीं पास किए हैं और उन्हें कम से कम 70 फ़ीसदी अंक मिले हो उन्हें इसके लिए मौका मिल सकता है। चयनित छात्र को फिजिक्स, केमेस्ट्री ,मैथ की कोचिंग दी जाएगी। NEET कोचिंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय का होना अनिवार्य होगा। इच्छुक स्टूडेंट अपने प्रखंड के BDO या जिला योजना कार्यालय, रांची के पास अपना आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में 20 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। इसमें आवेदक का नाम, पिता/ माता का नाम, पता, जन्मतिथि, स्कूल का पूरा नाम, योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य जानकारी होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन

आवेदन किए जाने के बाद मेधावी छात्र का चयन मुख्यालय रांची में टेस्ट के माध्यम से होगा। टेस्ट की सूचना ईमेल या दिए गए मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। अन्य जानकारी के लिए प्रिया सिंह,प्रोग्राम मैनेजर, BYJUS से ईमेल priya.singh [email protected] पर ली जा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...