खेती के लिए किसानों को सरकार देगी मुफ्त बिजली कनेक्शन…इस तारीख तक करें आवेदन

बिहार सरकार किसानों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है. दरअसल, नीतीश सरकार ने राज्य के सभी किसानों के हित में एक बड़ी पहल करते हुए सिंचाई के लिए खेतों तक मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन देनी शुरू कर दी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहते सरकार किसानों के खतों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना बनाई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है.
गौरतलब है कि सिंचाई के लिए बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग ने कई अहम फैसले लिए है.
जिसमें चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत सिंतबर 2026 तक राज्य के कुल 8 लाख 40 हजार किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से अब तक 5 लाख 42 हजार कनेक्शन मुफ्त में किसानों को दिए जा चुके हैं.









