झारखंड: मंईया सम्मान योजना के लिए छात्रवत्ति, पेंशन व गरीबों का राशन सरकार ने छीना, बाबूलाल मरांडी ने लगाया हेमंत सरकार पर आरोप, कहा…

Jharkhand: Government snatched scholarship, pension and ration of poor for Maniya Samman Yojana, Babulal Marandi accused Hemant government, said...

Jharkhand Mainya Samman Yojana : झारखंड में मंईया सम्मान योजना की राशि तो महिलाओं के खाते में पहुंच गयी, लेकिन कई योजनाएं अभी भी ठप पड़ी है। पूर्व से संचालित स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति से लेकर बुजुर्गों तक पेंशन राशि तक पर ग्रहण लगा हुआ है। भाजपा इस मामले को लेकर लगातार हेमंत सरकार पर मुखर है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुए मांग की है कि गरीब बच्चों की छात्रवृत्ति व गरीबों का राशन समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि झारखंड में 34 लाख दलित, आदिवासी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति पिछले 9 महीनों से नहीं मिला है, जिससे लाखों बच्चों की पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा है। ग्रीन राशनकार्ड धारकों का अनाज 7 महीने से बकाया है, जिससे गरीब परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं।

 

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार मंईयां सम्मान योजना के भुगतान के लिए बच्चों की छात्रवृत्ति, बुजुर्गों की पेंशन और गरीबों के राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं को छीनने पर मजबूर हो गई है। दूसरी ओर, विभागों की राशि सरेंडर करा कर विकास योजनाओं को रोक दिया गया है, जिससे राज्य में विकास की गति पूरी तरह ठहर गई है।

 

यह मुख्यमंत्री के आर्थिक कुप्रबंधन और प्रशासनिक विफलता का प्रमाण है, जो झारखंड के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। समाज के एक वर्ग को संतुष्ट करने के लिए बाकी सारे वर्ग के अधिकारों की बलि चढ़ा देना कतई उचित नहीं है। हेमंत जी, बच्चों की छात्रवृत्ति और गरीबों के राशन का ससमय भुगतान सुनिश्चित करें।

Related Articles