लातेहार । झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के लातेहार जिला महासचिव प्रदीप कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर शिक्षा सचिव, विभागीय पत्रांक 866 दिनांक 14/11/2023 द्वारा प्रारंभिक स्कूलों में प्रधान अध्यापक के पद पर प्रोन्नति हेतु वर्ष 2015-16 में नियुक्त शिक्षकों को 5 वर्ष की समयावधि को बढ़ा कर 10 की प्रावधान को वापस लेने का मांग किया है l
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की ओर से तीन मांग जो मुख्य रूप से रखी गई है :-

  1. पृथक्क प्रोन्नति नियमावली एवं 10 वर्ष का कालावधि संबंधित निर्णय को विभाग जितना शीघ्र हो सके वापस ले तया तत्संबंधी संशोधित पत्र निर्गत करते हुए पुनः इसे 5 वर्ष ही रखा जाए।
  2. मद्रास हाईकोर्ट के आदेश एवं NCTE Notification के आलोक में राज्य में कार्यरत सभी प्रारंभिक शिक्षकों चाहे उनकी नियुक्ति वर्ष कोई भी क्यों न हो के पद प्रोन्नति हेतु TET की अनिवार्यता संबंधित अधिसूचना जारी किया जाय।
  3. जब तक उपरोक्त दोनों निर्णय विभागीय स्तर से वापस नहीं ली जाती है तबतक किसी भी जिले में ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रोन्नति कार्य नहीं हो।

श्री कुमार ने कहा कि यदि विभाग इन मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो संघ बाध्य हो कर आंदोलन और न्यायालय का रास्ता अपनाया जायेगा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...