रांची । झारखण्ड कई सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अप्रैल माह से अपने समय मैं बदलाव करने को कहा गया है। यह नियम अगले 3 माह तक लागू रहेगा। मतलब 30 जून तक. 1 अप्रैल शनिवार होने कर कारण यह नियम 3 अप्रैल से लागू होगा।नए समय अनुसार क्लासेस 6.45 बजे सुबह सुरु होगी और 2 बजे दोपहर तक चलेगी। हालांकि इसका निर्देश का विरोध भी प्रदेश मे देखने को मिल रहा है।

शिक्षकों ने बताया तुगलकी फरमान

शिक्षकों ने इसे तुगलकी फरमान करार दिया है। इस फरमान को न बदले जाने की स्थिति में सरकारी शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव से मिलकर इस फरमान को वापस लेने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि नया टाइम टेबल किसी भी स्थिति में व्यावहारिक नहीं है। इसमें निर्देश दिया गया है कि गर्मी के दिनों में स्कूल में छुट्टी होने से पहले दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक बच्चों के लिए खेल पीरियड रखा जाए। सवाल किया गया कि क्या धूप में बच्चों का खेलना उनके लिए ठीक है। शिक्षा सचिव से कहा कि विभाग आखिर किसी शिक्षक से कितने घंटे काम कराना चाहता है। जो समय सारणी जारी की गई है, उससे क्या फायदा होगा। संघ ने सवाल किया कि हर बार स्कूल का समय बदला जाता है। ऐसे में अब मूल्यांकन करने की जरूरत है कि पिछली बार जो समय बदला गया, उसका क्या लाभ हुआ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...