सरकारी अफसर की बेटी से चलती कार में गैंगरेप, 25 किलोमीटर तक दौड़ती रही कार, तेज आवाज में दब गयी चीखें, वीडियो भी बनायी

लखनऊ। सरकारी अफसर की बेटी के साथ चलती गाड़ी में गैगरेप हुआ है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया है। 5 दिसंबर की रात एक पूर्व सरकारी अधिकारी की बेटी के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को पुलिस ने रविवार-सोमवार की रात को बाजारखाला इलाके से पकड़ लिया है। इस सूचना के आधार पर थाना वजीरगंज लखनऊ पर धारा 376D/342/328/323/504/506 में मामला दर्ज किया है।

करीब सात घंटे तक दरिंदे उसे लेकर सड़कों पर घूमते रहे और वीडियो भी बनाते रहे। रात साढ़े बारह बजे के करीब तीनों हैवान उसे मुंशी पुलिया के पास फेंककर भाग निकले। मुंशी पुलिया से किसी तरह छात्रा ने अपनी सहेली से संपर्क किया और उसके घर गई। सहेली के घर से वह अपने घर पहुंची।

यह घटना पांच दिसंबर को केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय) के पास से शुरू हुई। पीड़िता ने बताया कि मेरा इलाज केजीएमयू के मानसिक चिकित्सालय विभाग से हो रहा है. मैं 5 दिसंबर को इलाज के वास्ते यहां आई थी. यहां मैं पिछले कई महीनो से आ रही हूं तो इस दौरान चाय इत्यादि पीने के लिये मैं हॉस्पिटल के बाहर स्थित सत्यम की चाय की टपरी में चली जाती थी. इस क्रम में मेरी उससे जान पहचान हो गई थी. 5 दिसंबर को मैं जब यहां डॉक्टर से मिलकर बाहर आई तो चाय पीने के लिये सत्यम की दुकान पर गई. उस दौरान मेरा फोन डिस्चार्ज हो गया था और मैंने यह बात सत्यम को बताई।

कर्मचारियों की खबर: खाते में पीएफ का ब्याज दर हो गया है जमा, इस तरह से अपने मोबाइल पर ही करें चेक, आसान तरीका

जब मैं सत्यम के साथ आईटी चौराहा पहुंची तो वहां पर कोई एंबुलेंस नहीं थी, लेकिन सत्यम की चाय की दुकान पर बैठा वह व्यक्ति जो एम्बुलेंस में फोन चार्जिंग के लिए मेरे साथ एम्बुलेंस तक गया था वह वहां मौजूद था. उसके साथ दो लड़के और भी थे, वहां उन लोगो ने मुझे एक सिल्वर रंग की वेगनार गाड़ी में बैठा लिया और मुझे बाराबंकी की तरफ ले जाकर सफेदाबाद के पास एक ढाबा में ले गए. वहां इन लोगों ने मुझे जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया. फिर वहां से गाड़ी में बैठा कर हाइवे पर आ गए और गाड़ी में ही तीन लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया. मुझे मुंशी पुलिया इंदिरा नगर में छोड़कर चले गये और मैं वहां से अपनी सहेली के घर गई. चूंकि मैं उस समय काफी परेशान थी और अतः मै उस समय पुलिस को नहीं बता पाई.

सत्यम और उसके साथी फैजाबाद रोड की तरफ चलने लगे तो छात्रा ने कार वापस मोड़ने के लिए कहा। इस पर उसे पीटना शुरू कर दिया और सफेदाबाद तक तीनों छात्रा से कार में ही बारी-बारी दुष्कर्म करते रहे। आईटी कॉलेज चौराहा से सफेदाबाद तक करीब 25 किलोमीटर में कई थानों, नाकों, और पुलिस चौकियों के सामने से गुजरती कार में छात्रा को पीटते रहे और शराब पिलाकर दुष्कर्म करते रहे। छात्रा चीखती रही, लेकिन कार में बज रहे तेज संगीत में उसकी आवाज दबकर रह गई।

सात घंटे तक छात्रा से दरिंदगी के बाद हैवान उसे मुंशी पुलिया पर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा ने होश में आने पर घरवालों को दरिंदगी की दास्तां बयां की तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दरिंदगी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

close