सरकार इन IAS अफसरों को दे रही नए साल का तोहफा, मिल सकती हैं बड़ी जिम्‍मेदारी

IAS news : उत्तर प्रदेश सरकार सचिव रैंक के चार आईएएस अफसरों को प्रोन्‍नति देकर प्रमुख सचिव बनाने की तैयारी में है. यूपी कैडर के साल 1999 बैच के चार आईएएस अफसरों को एक जनवरी को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, आईएएस नवदीप रिणवा निर्वाचन आयोग, आईएएस गुरु प्रसाद एम राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम एवं ट्रांसमिशन, आईएएस संयुक्‍ता समद्दार कमिश्‍नर एनसीआर और आईएएस रविंद्र कमिश्‍नर अलीगढ़ को नए साल में प्रोन्‍नति दी जाएगी. यूपी सरकार इन चार आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव बनाने की तैयारी में है.

एक से ज्‍यादा विभागों की जिम्‍मेदारी
बता दें कि वर्तमान समय में शासन में करीब आधा दर्जन ऐसे आईएएस अफसर हैं, जिनके पास एक से ज्‍यादा विभाग की जिम्‍मेदारी है. ऐसे में योगी सरकार इन चार आईएएस अफसरों को प्रमोट कर अहम जिम्‍मेदारी दे सकती है.

2008 बैच के अफसर सचिव बनेंगे
बताया जा रहा है कि इसके साथ ही योगी सरकार साल 2008 बैच के अफसरों को भी प्रमोट कर सकती है. करीब एक दर्जन से ज्‍यादा आईएएस अफसरों को सचिव रैंक पर प्रमोट कर सकती है. गौरतलब है कि साल 2008 बैच के किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, पवन कुमार, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी चंद्रकला, अनिल ढिंगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्रभूषण सिंह, बिमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, डॉ. वेदपति मिश्रा और अखिलेश सिंह शामिल हैं.

Beauty Tips: चेहरे के दाग धब्बे को जड़ से मिटा देगी गुलाब की पंखुड़ियां, गुलाबी निखार पाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Related Articles

close