पिछले कुछ सालों में आपने देशभर में चाय की दुकानों के अलग-अलग नाम मशहूर होते हुए देखे होंगे. जिन्होंने चाय बेचने के लिए अपनी दुकान के नाम के आगे अपनी डिग्री का नाम लिखा जैसे एमबीए और बीटेक चायवाला। आज कई बेरोज़गार युवाओं ने केवल चाय की ही नहीं, बल्कि पानी-पूरी, पोहा, समोसा, टिक्की, चाऊमीन समेत कई अन्य चीज़ों की दुकानें भी खोल ली हैं. इनमें से कई तो ऐसे भी हैं जो सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इस बीच मार्किट में अब बेवफ़ा समोसे वाले ने एंट्री ली है.

यह दुकान मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्थित है। ये दुकान अपने अनोखे नाम की वजह से इन दिनों काफ़ी मशहूर हो गई है. प्राइवेट नौकरी छोड़ने के बाद जब प्यार में धोखा मिला तो विनीत ने रीवा में  ‘बेवफ़ा समोसा वाला’ नाम से दुकान खोल ली.

ये दुकान केवल अपने नाम की वजह से ही मशहूर नहीं है, बल्कि ये प्यार में धोखा खाए आशिक़ों के लिए मरहम का काम भी करती है. यहां पर प्यार में धोखा खाए कई आशिक़ आते हैं जिन्हें विनीत डिस्काउंट के बाद 10 रुपये में समोसा देते हैं. वहीं प्रेमी जोड़े के लिए समोसे की क़ीमत 15 रुपये रखी है. यह पूरे दिन लोगो की भीड़ देखने को मिलते है ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...