रांची । मनरेगा योजना में कार्यरत मनरेगा महिला कर्मियों के लिए खुशखबरी है। झारखंड सरकार मनरेगा महिला कर्मियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने पर विचार कर रही है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में रखा जाएगा। सीएम की सहमति के बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।

ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा कर्मियों को अवकाश देने के लिए दूसरे राज्य में सुविधाएं दी जा रही है, उसका अध्ययन कराया गया है। अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा जैसे राज्य में मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत महिला संविदा कर्मियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जाता है।

JSLPS में भी मिल रहा लाभ

झारखंड में अभी ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड और अजीविका मिशन सोसाइटी में संविदा पर कार्यरत महिला कर्मियों को 180 दिन का अवकाश दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण विकास विभाग इस आधार पर मनरेगा महिला कर्मियों को भी अवकाश दने पर विचार कर रहा है। केंद्र प्रायोजित योजना में मनरेगा के प्रशासनिक मद से मानदेय इत्यादि का भुगतान होता है। ऐसे में अगर 180 दिन का अवकाश दिया जाता है तो राज्य सरकार अपने फंड से यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कर्मियों की संख्या देखी जा रही है इस पर कितना खर्च होगा, इसका आकलन किया जा रहा है। बता दें कि लंबे समय से मनरेगा कर्मी इस मांग पर आंदोलन कर रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...