अच्छी खबर : घटने वाले हैं घी और मक्खन के दाम, जानिये कितनी कम हो सकती है कीमत, सरकार की तैयारी शुरू

नयी दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद जैसे डेयरी प्रोडेक्टों के दामों में इजाफा हुआ है. तभी से मक्खन और घी के दाम भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं. जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है. साथ ही दोनों ही डेयरी प्रोडेक्टों पर 7 फीसदी तक जीएसटी घटाने की तैयारी है। जिसके बाद घी और मक्खन के दाम नियंत्रण में पहुंच जाएंगे।
दरअसल, घी और मक्खन पर फिलहाल 12 फीसदी जीएसटी देय है. सरकार जिसे घटाकर कुल 5 फीसदी करने की बात कर रही है. यादि ऐसा हुआ तो दोनों डेयरी प्रोडेक्टों की कीमतें काफी हद तक नियंत्रण में पहुंच जाएंगी.. दूध के दाम बढ़ने से घी-मक्खन के दामों में इजाफा हुआ है. जिसे घटाने तैयारी अब सरकार कर रही है हालांकि अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
लेकिन विभाग में घी और मक्खन पर जीएसटी घटाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल सरकार घी और मक्खन पर माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी की दरें कम करने का प्रस्ताव देने वाली है. मिंट की एक खबर के अनुसार, सरकार जल्दी ही ऐसा प्रस्ताव रख सकती है. अभी घी और मक्खन दोनों पर 12-12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. केंद्र सरकार इसे घटाकर 5-5 फीसदी करने का प्रस्ताव दे सकती है.
अगर इसे अमलीजामा पहनाया जाता है तो इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. देश में जल्दी ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, जो दिसंबर के अंत तक लगातार चलने वाला है. त्योहारी सीजन में घर-घर में मिठाइयां व खाने-पीने के तरह-तरह के आइटम बनते हैं, जिनमें घी और मक्खन का काफी इस्तेमाल होता है. ऐस में अगर इनकी कीमतें कम होती हैं, तो आम लोगों के लिए त्योहारों का आनंद बढ़ जाएगा.