गिरिडीह। न्यूयार्क के प्रोफेसर जगरनाथ महतो इंटर कालेज में पढ़ायेंगे। अमेरिका के न्यूयार्क से आए एजुकेशनल फाउंडेशन लीडरशिप सेंटर के अध्यक्ष जिम लूस गुरुवार को डुमरी पहुंचे। प्रिंसिपल, प्राध्यापक व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों को समझा। इस दौरान जिम लूस ने क्लास का विजिट करते हुए छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संदर्भ में चर्चा की। कालेज के विद्यार्थियों को अमेरिका के न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के व्याख्याता पढ़ाएंगे। न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से एक्सचेंज प्रोग्राम से कालेज जुड़ेगा, ताकि विद्यार्थी विदेश जाकर बेहतर कर सकें।

कालेज के विद्यार्थियों को न्यूयार्क यूनिवर्सिटी भी ले जाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक जिम लूस की संस्था के शिक्षकों की ओर से बच्चों को अंग्रेजी व तकनीकी शिक्षा दी जायेगी। ये शिक्षा छात्र-छात्राओं को आनलाइन शिक्षा दी जाएगी। जो विद्यार्थी पढ़ाई में अव्वल आएंगे उन्हें फाउंडेशन की ओर से अमेरिका में पढ़ाई करने का मौका दिया जाएगा, जिसका खर्च संस्था उठाएगी। बताया गया है कि यूनिवर्सिटी से जो प्रोफेसर आएंगे उनके आने से पहले उनके लिए भवन का निर्माण कराना होगा।

उन्होंने मंझलाडीह इंटर कालेज के पुस्तकालय में पर्याप्त मात्रा में किताबें देने की बात कही। बता दें कि जगरनाथ महतो इंटर कालेज में अभी 900 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लूस ने तीन वर्ष पहले भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने अगले वर्ष 2022-23 के मई महीने से सेशन प्रारंभ होने की बात कही। कहा कि अगले वर्ष से इस कालेज में जिम लूस लीडरशिप सेंटर की शुरुआत की जाएगी जिसमें न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी और कंप्यूटर की शिक्षा देंगे। वर्तमान समय में आनलाइन क्लास की शुरुआत जूम एप के जरिए की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...