खुशखबरी : HURL सिंदरी में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू….लंबे समय से था इंतजार

धनबाद लंबे अरसे से इंतजार कर रहे धनबादवासी के लिए खुशखबरी है। आज सिंदरी में Hurl कारखाने से नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया।जिसका लंबे समय से इंतजार पूरे भारतवासी की थी। आज ये जानकारी केंद्र सरकार के रसायन उर्वरक मंत्री डा मनसुख मांडविया ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी।

आपकी बता दे कई दिनों से नीम कोटेड यूरिया के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। परंतु तय समय अवधि में कारखाने का कार्य पूरा नहीं हो पाने के कारण कई बार इसके तिथियों में परिवर्तन करना पड़ा। पिछले दिनों बरौनी के साथ ही अनुमान लगाया जा रहा था की सिंदरी में भी उत्पादन शुरू किया जाएगा।

परंतु बरौनी के साथ उत्पादन शुरू नहीं किया जा सका और फिर उत्पादन की तिथियों को बदलना पड़ा। केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा कि ये नीम कोटेड यूरिया पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। HURL में उत्पादन शुरू होने से देश में जरूरत के मुताबिक उत्पादन मिल सकेगा।

Related Articles

close