रांची : जिले के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को विभिन्न ग्रेड में प्रोन्नति मिलेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 2889 शिक्षकों की वरीयता सूची जारी की है. बता दें कि शिक्षकों की नियुक्ति तिथि, विद्यालय में योगदान देने की तिथि और लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त शिक्षकों के मेधा क्रमांक के आधार पर 2889 प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता सूची बनायी गयी है।

बताते चलें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसी साल फरवरी में प्राथमिक शिक्षकों के हितों को लेकर आदेश जारी किये थे. इसके बाद आठ फरवरी को रांची व अन्य जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियां की जांच व आवश्यक सुझाव देने के लिए विभागीय समिति का किया गया था। विभाग ने गठित विभागीय समिति से मिक शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित विभिन्न समस्या रिपोर्ट मांगी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...