खुशखबरी: हेमंत सरकार ने दुर्गा पूजा पर कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा.. कर्मचारियों के महासम्मेलन के बाद अब मिलेंगे…

Ranchi: दुर्गा पूजा के अवसर पर हेमंत सरकार ने अपने कर्मचारियों की बड़ा तोहफा दिया है। 20 सितंबर के महासम्मेलन के बाद हेमंत सरकार से कर्मचारी अपनी मांग की आस लगाए बैठे थे तभी एक आदेश ने सबको चौंका दिया।
अब राज्य के कर्मियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य के सभी कोषागार आदेश जारी कर दिया गया है।
क्या है आदेश
दुर्गा पूजा के मद्देनजर झारखण्ड कोषागार संहिता, 2016 के नियम 139 में निहित प्रावधान के आलोक में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि झारखण्ड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखण्ड उच्च न्यायालय तथा विधान सभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माह सितम्बर, 2025 के मासिक वेतन का भुगतान दिनांक 25.09.2025 से किया जाय।