झारखंड में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, अप्रैल से मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जाने डिटेल……

रांची। झारखंड के बेरोजगारी के लिए खुशखबरी है। बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ 3 महीने तक रोजगार नहीं मिलने पर प्रोत्साहन राशि देने की योजना राज्य सरकार लाई है। 1 साल तक यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बजट में भी इसका ऐलान किया गया है।
पहले से संचालित हैं 3 योजनाएं
दरअसल, झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 4 अलग-अलग प्रावदान किए गए हैं। 3 पूर्व संचालित हैं जबकि चौथा योजना कौशल विकास ट्रेनिंग के रूप में जल्दी ही शुरू की अप्रैल से इसकी शुरुआत होने की संबालना है। झारखंड के 80 प्रखंडों में इस योजना के तहत कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे जहां बेरोजगार युवकों को तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी। यदि ट्रेनिंग के बाद अगले 3 महीने तक रोजगार नहीं मिला तो सरकार प्रतिमाह 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। यह 1 साल तक मिलेगा।
अब, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसी वित्तीय वर्ष में इसे लागू करने का फैसला किया है। सीएम सारथी से पहले राज्य में झारखंड कौशल मिशन, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र योजना और विभिन्न कॉलेजों में एक्सेल योजनाएं पहले से ही जारी है। गौरतलब है कि बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण केंद्र तक जाने के लिए बेरोजगार युवकों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये मिलेंगे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद यदि आगामी 3 महीने तक रोजगार नहीं मिला तो 1 हजार रुपये प्रतिमाह, प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। वहीं, महिलाओं तथा दिव्यांगों को प्रतिमाह 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप मिलेंग।