रांची । झारखंड पुलिस ने पुलिसकर्मियों के 4853 बच्चों को शिक्षा के लिए 5. 90 करोड रुपए की स्वीकृति दी है। पुलिसकर्मियों के बच्चों को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना होना पड़े इसके लिए जरूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई है। पुलिसकर्मियों के बच्चे की पढ़ाई लिखाई के लिए पुलिस शिक्षा कोष से करोड़ों रुपए बांटे गए हैं ।इसमें रांची पुलिस के 464 पुलिसकर्मी है जिनके बच्चे की पढ़ाई के लिए रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय में शिक्षा कोष को लेकर हुई बैठक में राज्य भर के पुलिसकर्मी के उच्च स्तरीय पढ़ाई लिखाई के लिए अनुदान राशि स्वीकृत कर दी गई है। मेडिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को 25 हजार रुपए का अनुदान मिलता है। स्नातक की पढ़ाई करने वाले को 12 हजार और स्कूली शिक्षा प्राप्त कर छात्र- छात्रा को 6 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...