झारखंड : आदिवासी छात्रों के लिए खुशखबरी…रांची में 520 बेड का हॉस्टल बनेगा…सीएम ने किया भूमि पूजन!
Good news for tribal students! A 520-bed hostel will be built in Ranchi, CM performed Bhoomi Pujan!

झारखंड के आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. अब इन छात्रों के लिए रांची और पलामू में हॉस्टल बनाए जाएंगे. इसकी आधारशिला आज सीएम हेमंत सोरेन ने रखी.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम ने ट्वीट कर कहा- आज वो दिन आ ही गया जिसकी परिकल्पना हम लोगों ने मिलकर की थी. आज रांची में 520 बेड का अत्याधुनिक बहुमंजिला हॉस्टल के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है. रांची के साथ-साथ पलामू में भी छात्र-छात्राओं के लिए भव्य हॉस्टल का निर्माण होगा. मुझे उस समय और खुशी होगी, जब इन हॉस्टल्स का निर्माण पूरा होगा और आप इन हॉस्टल्स में रहकर पढ़ाई करने लगेंगे.
रांची और पलामू में क्रमशः आदिवासी छात्रों के लिए 520 एवं छात्राओं के लिए 528 बेड वाले बहुमंजिला अत्याधुनिक हॉस्टल का निर्माण होगा. रांची में इसकी आधारशिला रखी गई है जल्द पलामू में भी निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा स्टूडेंट्स की कठिनाईयों को कम करने का प्रयास किया है, उस कड़ी में छात्रावास निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी पूर्व में ये बात सोच से परे थी कि हॉस्टल में स्टूडेंट्स को पौष्टिक भोजन मिलेगा. लेकिन हमने कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अब स्टूडेंट्स को घर से अनाज लाने की जरूरत नहीं है. प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चे कैसे आगे बढ़ें, इसपर कार्य करना शुरू कर दिया है. आवश्यक संसाधन सरकार देगी. गरीब बच्चों के निःशुल्क शिक्षा हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम से पुस्तकालय निर्माण की योजना बनाई है, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके.